New Delhi: भारत, बांग्लादेश व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने पर सहमत

New Delhi:  भारत और बांग्लादेश ने कई सेक्टरों में समझौते किए और कई समझौते के एमओयू को रिन्यू किया। इन समझौतों में डिजिटल और ग्रीन भागीदारी, समुद्री सहयोग, ब्लू इकोनॉमी, स्वास्थ्य और चिकित्सा, स्पेस सहयोग, रेल कनेक्टिविटी, डिजास्टर मैनेजमेंट और मछली पालन के अलावा कई और चीजें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में समझौतों पर सहमति बनी, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत की पड़ोसी प्रथम नीति, एक्ट ईस्ट नीति, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में दोनों देशों ने मिलकर लोगों की बेहतरी के कई अहम प्रोजेक्ट को पूरा किया है, पीएम ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा पर दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज यात्रा सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, साथ ही पहली सीमा पार मैत्री पाइपलाइन भी पूरी हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बांग्लादेश में लोगों को मेडिकल इलाज के लिए ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करेगा, उन्होंने कहा कि रंगपुर में नया हाई कमिशन खोलने का भी फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “वैसे तो पिछले लगभग एक वर्ष में हम 10 बार मिले हैं, लेकिन आज की मुलाकात विशेष है, क्योंकि हमारे सरकार के तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री शेख हसीन जी हमारी पहली स्टेट गेस्ट हैं। फ्रेंड बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो पैसिफिक संगम पर स्थित है।

इसके साथ ही कहा कि पिछले एक ही वर्ष में हमने साथ मिलकर लोक कल्याण के अनेकों प्रोजेक्ट को पूरा किया है। मोंगला पोर्ट को पहली बार रेल से जोड़ा गया है। 1320 मेगावाट मैत्री थर्मल पावर प्लांट के दोनों यूनिट्स में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। दोनों देशों में भारतीय रुपयों में ट्रेड की शुरुआत हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रीवर क्रूज यात्रा सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।”

वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि “भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी और एक विश्वसनीय मित्र के साथ हमारा पार्टनर है। 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम में भारत की मदद के बाद से हमारे संबंध अटूट बने हुए हैं।”

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का औपचारिक स्वागत हुआ, इस अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे के देशों के मंत्रियों और डेलिगेट्स से मुलाकात की। इसके बाद शेख हसीना ने राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *