New Delhi: केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, जे. पी. नड्डा ने कहा कि इस साल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम को पर्यावरण से जोड़ा गया है।
जे. पी. नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति पर पौधा भी लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हम ये कह सकते हैं कि जो वर्तमान पंजाब है और वर्तमान पश्चिम बंगाल है ये उनकी ही देन हैं, उन्होंने उस समय जब भारत का विभाजन हो रहा था और उस समय के कांग्रेस के नेताओं ने एक तरीके से समझौतें में और मुस्लिम लीग ने सारा पंजाब और सारा बंगाल लेने की ठानी थी, तो उस समय जन आंदोलन करके पंजाब में और बंगाल में लड़ाई लड़ने का और जन जनता को जागने का काम श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने किया था।
जे. पी. नड्डा ने कहा कि हम हर साल की तरह बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस साल हमने इसे पर्यावरण से जोड़ा है।”