New Delhi: दिल्ली में महिला मंच ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया, इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एक हजार रुपये प्रति महीने दिए जाने की मांग की है, हाथों में पोस्टर बैनर लेकर पहुंची महिलाओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि वो हर महीने एक हजार रुपये दिल्ली की माताओं और बहनों को देंगी, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार हर बार बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती ना तो दिल्ली में पीने का साफ पानी आ रहा है ना ही बिजली मुफ्त मिल रही है। महिलाओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देंगे लेकिन अब अरविंद केजरीवाल अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से हम लोग यहां प्रदर्शन करने के लिए आए हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि “हमें एक हजार रुपये दिए जाए जो हमसे फॉर्म भरवाए गए थे। सारी बहनों को धोखा दिया है। अरविंद केजरीवाल एक भ्रम की पोटली लेकर घूमते हैं और सारी जनता को भ्रमित कर रखा है इन्होंने, कभी पेंशन के नाम पर कभी पानी के नाम पर और अब एक हजार रुपये देकर अपनी जनता को अपनी बहनों को अपनी माताओं को धोखा दिया है। ये हम माताएं ये डिमांड करतीं हैं कि हमारा जो बच्चा बना फिर रहा था वो हमारा ध्यान नहीं रख रहा, इसलिए दिल्ली की सत्ता से उसको उतारना चाहिए।”
इसके साथ ही कहा कि “यह जो केजरीवाल ने चुनाव के टाइम पर कहा था कि मैं हजार रुपये हर महिला को दूंगा और फॉर्म भरवा लिए जिसमें कि उनको पता था कि दो जून को वो जेल जा रहे हैं। आज महिलाएं धूप में खड़ीं चिल्ला रहीं हैं, आज महिलाएं डिमांड कर रहीं है हमारे हजार रुपये कहां हैं? झूठों का सरदार है केजरीवाल। जब से आया है झूठ की राजनीति कर रहा है। क्या-क्या वायदे किए थे आज हर वादा के खिलाफ वादाखिलाफी है। आज महिलाएं धूप में खड़ी होकर डिमांड कर रहीं हैं कि हर वादा पूरा करो चाहे वो पानी का था, चाहे वो बिजली का था। आज तो हजार रुपये की डिमांड है।”