New Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं।
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए कुछ बड़े भारतीय अधिकारी मौजूद थे, उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने क्लासिकल डांस भी किया।
एनडीए गठबंधन के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी के तहत बांग्लादेश के अलावा मालदीव, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के नेता भी शामिल हो सकते हैं।