New Delhi: नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

New Delhi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। एनडीए संसदीय दल का नेता, बीजेपी संसदीय दल का नेता और लोकसभा में बीजेपी का नेता चुने जाने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की।

इससे पहले उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना नेता चुना था, बता दें कि जहां भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली हैं और उसे 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाएंगे, राष्ट्रपति उनको पीएम नामित करने के बाद अधिकारिक तौर पर शपथ का वक्त और स्थान तय करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *