New Delhi: दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने मौजूद चुनाव में अपनी पार्टी के रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल करने का भरोसा जताया, प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक इलाके के किसी मुद्दे पर कभी जनता के साथ खड़े नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कोई नहीं है, मैं जय प्रकाश अग्रवाल का सम्मान करता हूं लेकिन 35 साल पहले उन्होंने चांदनी चौक छोड़ दिया था। पिछले 25 सालों से उन्हें चांदनी चौक के किसी भी मुद्दे पर नहीं देखा गया है, अब चुनाव आ गया है तो वह खुद को चांदनी चौक का निवासी बता रहे हैं।
विपक्षी इंडिया गठबंधन के सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चार-तीन के फॉर्मूले के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं, यह दिल्ली में पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पूरा उत्साह भी है, ऊर्जा भी है क्योंकि चांदनी चौक की सीट हम रिकार्ड मार्जिन से हम जीत रहे हैं और ना केवल चांदनी चौक बल्कि दिल्ली की सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।
उन्होंने कहा कि कोई टक्कर नहीं है मैंने आपको कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा अच्छा नारा लगाया ‘क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में, तो टक्कर में कोई है ही नहीं। जय प्रकाश अग्रवाल हमारे बड़े बुजुर्ग नेता हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन 35 साल पहले वो चांदनी चौक छोड़ करके चले गए और 25 साल से कम से कम चांदनी चौक जब भी कोई मुद्दे आए वो कहीं पर भी किसी मुद्दे के साथ खड़े दिखाई नहीं दिए। अब ये अलग बात है कि अब चुनाव आए हैं तो चुनाव के लिए वो अपने आप को चांदनी चौक का व्यक्ति बता रहे हैं। ये उनकी सोच है लेकिन चांदनी चौक की जनता ने अपना मन बना लिया है और निर्णय चार जून को मत पेटी से निकल कर आएगा।