New Delhi: ऐप बेस्ड ऑनलाइन कैब बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी उबर को दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत राजधानी में बसें चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। सरकार ने उबर को ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस दिया है, एग्रीगेटर लाइसेंस का मतलब कारोबारी मॉडल से है।
यह एक नेटवर्क मॉडल होता है जिसके जरिए सेवा देने और सेवा लेने वालों को एक मंच पर जोड़ा जाता है, कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है।
वहीं उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस लेने वाली पहली ‘एग्रीगेटर’ बन गई है, उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा कि एक सफल पायलट कार्यक्रम के बाद हम आधिकारिक तौर पर दिल्ली में बस की सुविधा शुरू करने से उत्साहित हैं। पायलट कार्यक्रम के दौरान हमने बसों की अहम मांग देखी।
ग्राहक उबर ऐप पर ‘उबर शटल’ विकल्प चुनकर अपने पसंदीदा रूट पर सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे, हर शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी।