New Delhi: राजधानी दिल्ली में ‘इंडिया स्किल्स 2024’ नाम से नेशनल लेवल पर एक स्किल्स कॉम्पिटीशन शुरू किया गया, इस कॉम्पिटीशन का आयोजन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर किया है।
उद्घाटन समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई तरह की कला का प्रदर्शन किया गया।
कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की माने तो इसके जरिए उन्हें अलग अलग स्किल्स के बारे में जानने में मदद मिलेगी। ‘स्किल से जीतेंगे दुनिया’ थीम पर बेस्ड इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की माने तो इस तरह के कार्यक्रम पूरी दुनिया में हमारे हुनर को दिखाते हैं।
‘इंडिया स्किल्स 2024’ में 61 तरह के अलग-अलग स्किल्स बेस्ड कॉम्पिटीशन होंगे, जिसमें 47 कॉम्पिटीशन दिल्ली में और बाकी के दूसरे राज्यों में आयोजित किए जाएंगे, ‘इंडिया स्किल्स 2024’ कॉम्पिटिशन 19 मई तक चलेगा। इसमें जितने वाले प्रतिभागियों को साल के आखिर में होने वाले “वर्ल्ड स्किल कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।