New Delhi: दिल्ली के छात्र ने कोमा से उबरकर 12वीं की परीक्षा 93 प्रतिशत नंबरों से पास की

New Delhi: नई दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र माधव शरण ने मजबूत इरादे और धैर्य की अनोखी मिसाल पेश की है, माधव ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 93 प्रतिशत नंबरों से पास की है।

खास बात यह है कि माधव ने एक साल पहले ही मौत को मात देकर यह नंबर हासिल किए हैं, माधव को 2021 में ब्रेन हैमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस वजह से दो साल से ज्यादा समय तक वो सामान्य जीवन से दूर रहे।

माधव लगभग 10 दिनों तक कोमा में थे। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी मेजर सर्जरी हुई थी। ब्रेन हैमरेज के बाद माधव को बोलने और लिखने जैसे जरूरी कामों में भी काफी समस्या होने लगी थी। माधव के पिता के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मिली कामयाबी उसे जीवन में और ज्यादा सफलता पाने का हौसला देगी।

गंभीर चुनौतियों के बावजूद माधव ने अपनी स्कूली पढ़ाई जारी रखने और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने का अनोखा साहस दिखाया है, वो अब कॉलेज में राजनीति विज्ञान पढ़ना चाहते हैं। माधव शरण ने बताया कि मैं आठ घंटे या 10-10 घंटे इतना तो मिनिमम था। माधव के पिता ने कहा कि “उसका अपना आत्म विश्वास भी बहुत मजबूत था कि मैं वापस आऊंगा और उसने अपनी सफलता को टेस्ट कर लिया था, छोटे-छोटे थे और उसको एक और चीज जिस पर मैंने हमेशा विश्वास किया, मैं उसकी पढ़ाई से उसका सक्सेस नहीं जोड़ा। मैंने उसको बोला कि लाइफ में हमेशा चैलेंज आएंगे, अप एंड डाउन आएंगे, लेकिन तुमने कैसे उसे डील किया है ये तुम्हारी सक्सेस स्टोरी है। दुनिया तारीफ करे या नहीं करे, तुमने अपने लाइफ में कितना कंट्रोल किया, अपना सिचुएशन। बस इतनी स्टोरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *