New Delhi: सुबह सत्र से पहले संसद भवन के अंदर और उसके आस-पास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई।
पुलिस और संसद के सुरक्षाकर्मी बिना जांच किए किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं, सुरक्षाकर्मी बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं।
बुधवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक में, सागर शर्मा और मनोरंजन डी., केन में पीली गैस लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्रवाई के दौरान शून्यकाल में दोनों दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच में कूद गए और केन से पीली गैस छोड़ी।
ठीक उसी समय एक युवक अमोल और युवती नीलम ने संसद परिसर के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ चिल्लाते हुए कनस्तरों से रंगीन धुआं उड़ाय।
गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत आतंकवाद का मामला दर्ज किया।
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपित ललित मोहन झा को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।