New Delhi: दिल्ली के रणहौला इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया, यहां पानी की टंकी में मरम्मत करते वक्त कथित तौर पर बिजली का झटका लगने से दो प्लंबर और एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई।
हालांकि एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कल दोपहर दो बजकर 48 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि तीन लोग बिजली के झटके के कारण एक प्राइवेट अस्पताल की पानी की टंकी में फंस गए हैं और तत्काल मदद की जरूरत है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत रणहौला पुलिस स्टेशन से एक टीम भेजी गई और टीम जब वहां पहुंची तो उसे अस्पताल परिसर में पानी की टंकी के अंदर तीनों लोगों के शव मिले।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अस्पताल में काम करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 59 साल के सरवन कुमार और पेशे से प्लंबर 40 साल के कुंवर पाल और 20 साल के रमन के तौर पर हुई है। पुलिस की एक टीम ने इलाके का निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं। साथ ही एक क्राइम टीम, एफएसएल टीम और दिल्ली फायर सर्विस की टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हमें यह खबर मिली थी कि करंट है, कमांडर हॉस्पिटल में, तीन आदमियों को करंट लग चुका है।”