New Delhi: वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार, नहीं मिल रही राहत

New Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह भी ”बहुत खराब” श्रेणी में बनी रही, कई जगहों पर “गंभीर” वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) देखा गया।

सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह आठ बजे आनंद विहार का एक्यूआई 378, डीटीयू का 361, आईटीओ का 365 और लोधी रोड का 366 दर्ज किया गया।

इस बीच, अशोक विहार का एक्यूआई सबुह आठ बजे 420, बवाना का 449, द्वारका सेक्टर आठ का 406, नरेला का 417 और वजीरपुर 422 दर्ज किया गया।

बता दे कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’, 401 से 450 के बीच ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर को ‘‘बहुत गंभीर’’ माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *