NEET-UG: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कॉलेज यानी आरआईएमएस की फर्स्ट ईयर की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया। इससे पहले सीबीआई ने एम्स पटना के चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया था।
इन पर नीट-यूजी पेपर लीक मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए एक मुख्य आरोपित के साथ मिलीभगत से काम करने वाले ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ का हिस्सा होने का आरोप है।
एमबीबीएस थर्ड ईयर के तीन छात्रों-चंदन सिंह, राहुल अनंत और कुमार शानू और सेकंड ईयर के एक छात्र- करण जैन को सीबीआई टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं।
बिहार में दर्ज की गई एफआईआर पेपर लीक से जुड़ी है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज की गई बाकी एफआईआर कैंडिडेट की जगह पर किसी और को एग्जाम में बैठाने और धोखाधड़ी से जुड़ी हैं। इस साल यह एग्जाम पांच मई को 571 शहरों के 4,750 सेंटर पर हुआ था। इसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।