NEET exam: फर्जी डिग्री रखने वाले जितेंद्र तोमर नीट एग्जान पर ज्ञान दे रहे हैं- वीरेंद्र सचदेवा

NEET exam:  दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नीट परीक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि फर्जी डिग्री रखने वाले जितेंद्र तोमर नीट एग्जाम पर आज ज्ञान दे रहे हैं, अब आप समझ जाइए कि आम आदमी पार्टी कितनी गंभीर है।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब नीट का विषय माननीय सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है। लेकिन मुझे हैरानी नहीं है। आम आदमी के इस प्रदर्शन में क्योंकि उस प्रदर्शन में इस विषय पर बोलने के उस प्रवक्ता को लेकर आए हैं। जितेंद्र तोमर जिनकी विधानसभा सदस्यता इसलिए गई कि वो फर्जी डिग्री के आरोपी निकले थे।

इसके साथ ही कहा कि उन्होंने एक फर्जी डिग्री अपने पास रखी थी और एक फर्जी पार्टी का फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति अगर नीट पर बातकर रहा है तो आप समझ लीजिए ये पार्टी कितनी गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *