NEET exam: पांच मई, 2024 को आयोजित की गई नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, याचिकाकर्ता शिक्षा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करते हैं।
कथित पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों के बीच प्रवेश परिक्षा देने वाले छात्र एग्जाम दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं।
नीट परीक्षा रद्द करने और मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग को लेकर छात्र देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं, कई नेताओं ने भी नीट परीक्षा में एनटीए के अधिकारियों की तरफ से कथित घोटाले पर चिंता जताई है।