Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के आखिरी हफ्ते के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे ने देश भर के स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यहां पिछले हफ्ते मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि होल्डिंग एरिया में दस हजार से ज्यादा यात्रियों के लिए इंतजाम किए गए हैं। उनके मुताबिक यहां यात्रियों के लिए ऑटोमेटेड टिकट वेंडिग मशीन जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम और चुस्त कर दिए हैं। साथ ही प्रयागराज जाने वाली स्पेशल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक ही प्लेटफॉर्म से रवाना किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ऐसे होल्डिंग एरिया और भीड़ प्रबंधन उपायों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और लोग स्टेशन पर अफरातफरी के माहौल से बच सकेंगे।