Kanda Express: नासिक से 1300 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची दिल्ली

Kanda Express: दिल्ली में प्याज की मांग को पूरा करने के लिए कांदा एक्सप्रेस 1300 टन प्याज लेकर आ गई है, नासिक से प्याज की एक बड़ी खेप लेकर कांदा एक्सप्रेस रविवार को दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

अधिकारियों के मुताबिक देश की प्रमुख मंडियों में प्याज की थोक सप्लाई से मांग से थोड़ी राहत मिली है, रेलवे की इस पहल से न केवल महंगाई को कम करने में कामयाबी मिली है बल्कि थोक परिवहन से प्याज किसानों को भी अच्छी कीमत मिलने से फायदा हुआ है।

नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि “यह कांदा एक्सप्रेस, भारत सरकार का, रेल मंत्रालय की एक पहल है ताकि उत्पादकों को भी फायदा और उपभोक्ताओं को भी फायदा हो। उत्पादकों को ऐसे फायदा होता है, इसमें उत्पादक डायरेक्ट बुकिंग कर सकते हैं और कर भी रहे हैं काफी हद तक तो डायरेक्ट बुकिंग करने से उनका प्याज सीधे स्टेशन पर पहुंचता है और लोड हो जाता है। और रोड ट्रांसपोर्ट का जो किराया होता है। उससे आधे से भी कम दम में उनका माल डेस्टिनेशन तक पहुंच जाता है।”

“हमारे उपभोक्ताओं के ये फायदा होता है कि एक साथ बल्क में, जैसे की जो रैक आप देख रहे हैं। इस रैक में करीब साढ़े तेरह सौ टन प्याज आया है तो इतने बल्क आवक होने से प्याज के मार्केट प्राइस डाउन होते हैं और उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *