Kali temple: काली मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, हर साल लाखों भक्त होते हैं शामिल

Kali temple: दिल्ली में ‘मिनी कोलकाता’ के नाम से मशहूर ‘चितरंजन पार्क’ के काली मंदिर को दुर्गा पूजा के लिए सजाया जा रहा है, दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले भक्ति कार्यक्रमों को देखने लिए हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

इस साल आयोजकों का लक्ष्य अपनी दुर्गा पूजा परंपराओं को बरकरार रखते हुए महिला सशक्तीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हाल ही में कोलकाता में हुए आरजी कर कांड की याद दिलाना है।

दुर्गा पूजा उत्सव महाषष्ठी से शुरू होता है और दशहरे के दिन सिंदूर खेला के साथ यह खत्म होता है। मंदिर सचिव राजीव नाग का कहना है कि “यह जो मंदिर है सबसे बड़ा मंदिर है बंगाल के बाहर कालीबाड़ी के हिसाब से सबसे बड़ा है और इधर पूजा 51 साल से हो रहा है। लास्ट ईयर 50वीं सालगिरह थी। इस बार 51 वीं है तो बहुत लोग आते हैं, लेकिन हमारे मिलियन लोग होते हैं। हर रोज लगभग 15-20 लाख लोग आ जाते हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “खास तैयारी के हिसाब से एक तो हमारा आरजी कर इंसिडेंट जो हुआ था कलकत्ता में उसके ऊपर हमारा फोकस है तो हमने इधर सिग्नेचर कैंपेन भी शुरू किया है तो उसमें हमारा एक तो वूमेन इम्पावरमेंट को लेकर काफी जोर है। हमारे इधर जो होता है पूजा बहुत ही ट्रेडिशनल टाइप का होता है पूजा। इस बार भी हमने ट्रेडिशन मेंटेन किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *