Highway: बिहार के कैमूर में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे-19 पर कई वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक की वजह से हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
ट्रेलर ड्राइवर राजेश जाधव ने बताया कि वो गुरुवार रात से ही जाम में फंसे हुए हैं।
एक और ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इलाके के लोगो का कहना है कि एनएचएआई ने अलग-अलग जगह सर्विस रोड बनाई हैं, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है।