Heatwave: इस साल दिल्ली में पड़ रही गर्मी आंकड़ों के हिसाब से बीते कई सालों से बहुत ज्यादा है, मई का महीना खत्म होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन फिर भी पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से लगातार ऊपर दर्ज किया जा रहा है, मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में गर्मी के साथ साथ बिजली की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत के राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे मौसम में बाहर काम करने वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी की थकावट और हीटस्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 1998 से 2017 के बीच ज्यादा गर्मी से एक लाख 66 हजार लोगों की जान चली गई थी, आईएमडी ने पहले ही भारत में अप्रैल-जून की के बीच बहुत ज्यादा गर्मी की चेतावनी जारी की थी, अब चिंता इस बात की है कि जब मई में इतनी गर्मी पड़ रही है तो जून में क्या हाल होगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मैंने पहले भी गर्मियां देखी हैं, लेकिन इतना अधिक तापमान नहीं, लू जो चल रही है वो स्किन को काटती है। सुबह उठते ही सूरज की धूप चेहरे पर बहुत तेज पड़ती हैं। सुबह से रात तक इतनी गर्मी है कि पूछने की जरूरत ही नहीं। लोगों का कहना है कि हम अच्छी डाइट ले रहे हैं और गर्मी से बचाव के लिए सिर को तौलिये से ढक रहे हैं, तापमान काफी बढ़ गया है, बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं।”
इसके साथ ही आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, इसके पीछे का विज्ञान यह है कि एक उच्च दबाव क्षेत्र बनता है जो अनुकूल होता है। उत्तर-पश्चिम भारत में यही हो रहा है और तापमान बढ़ रहा है। हमने पंजाब और हरियाणा के लिए आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और अगले चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान ज्यादा हैं इसलिए हमने अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में हमने दो दिन बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगले पांच दिनों के लिए पश्चिमी यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।