Fire cracker: दिल्ली सरकार ने सर्दियों की शुरुआत से पहले ही वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पटाखों की बिक्री और बनाने पर रोक लगा दी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबंध जरूरी है। गोपाल राय ने कहा कि “सर्दियों के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा है। इस दौरान पटाखे जलाने से प्रदूषण और बढ़ जाता है।”
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि “यह जो प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सर्दियों के मौसम में एक जनवरी तक ये जो है प्रतिबंध रहेगा। जिस दिन ये नोटिफिकेशन जारी होगा, उस दिन से एक जनवरी तक पूरे सर्दियों में ये प्रतिबंध लागू रहेगा। जिससे कि पटाखों से जो प्रदूषण होता है उसे कम किया जा सके।”
इसके साथ ही कहा कि “त्योहार का और पटाखों से इस प्रतिबंध का कोई संबंध नहीं है। ये प्रदूषण के लिए है, सर्दियों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। इसलिए जिन-जिन वजहों से प्रदूषण होता है। चाहे डस्ट से हो, चाहे व्हीकल से हो। आप देखते हो नवंबर के महीने में जब ये बढ़ता है। कंस्ट्रक्शन बंद किया जाता है, गाड़ियों की एंट्री जो है वो बंद की जाती है, तो जो-जो सोर्ज है उन सभी सोर्स को कंट्रोल करने के लिए ये मेजर्स लिए जाते हैं।”