Delhi Weather: दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हल्की बारिश, आंधी-तूफान और धूल भरी आंधी की संभावना जताई थी, जो अब सच साबित हो रही है। इससे पहले, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में था, लेकिन अब यह ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आ गया है, जिससे प्रदूषण में कमी आई है।
दिल्ली के कई इलाकों में रात 2 बजे से ही बिजली कड़कनी शुरू हो गई थी और शीतल हवा चल रही थी, प्रातःकाल में तेज़ बारिश और तेज हवाएं चलने लगी जो कि 10:30 बजे तक चली, उसके बाद आसमान में बादल छाए रहे और टैपमैन में गिरावत आई। IMD ने आगामी 24 घंटों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में मई के पहले सप्ताह में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालांकि, अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना है, लेकिन बारिश और आंधी के कारण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
Observed Maximum/Minimum temperatures (°C) over Delhi recorded upto 0830 HRS IST of Today, 02nd May 2025 #IMD #Weatherupdate #mausam #MaximumTemperature #minimumtemperature #Delhi #delhiweather@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/e00kZOxUCU
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 2, 2025
मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार अब एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस तरह से इस दौरान मौसम सुहावना और ठंडा बना रहेगा। इन गतिविधियों के कारण मौसम प्री मानसून (Pre Monsoon) जैसा रहेगा। इस दौरान बारिश, गरज वाले बादल, धूल भरी हवाएं, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। तापमान 34-36 डिग्री के बीच बना रहेगा। आज का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है। 2 मई को सूर्यास्त का समय 6 बज के 57 मिनट और 3 मई को सूर्योद सुबह 5 बज के 39 मिनट होगा।