Delhi weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही विजिबिलिटी कम होने लगी है। धुंध का असर हवाई सेवा पर पड़ा है, खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ लागू किया गया है।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बीजी एयरपोर्ट है। रोजाना यहां करीब 1400 उड़ानें ऑपरेट होती हैं। एयरपोर्ट ऑपरेटर डीआईएएल ने गुरुवार सुबह सात बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ लागू है। फिलहाल सभी फ्लाइटें टाइम पर चल रही है।”
यात्री और ज्यादा जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं। इंडिगो ने सुबह 2.37 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “#TravelAdvisory आज सुबह कोहरे की वजह से अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।”
दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने की वजह से 10 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा था। जबकि कुछ फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी।