Delhi water crisis: दिल्ली बीजेपी के कार्यर्ताओं ने पानी संकट को लेकर कृष्णानगर इलाके में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले फीते बांधे बांधकर, मटके लिए हुए थे।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विरोध की अगुवाई कर रहे थे, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “पानी की चोरी, पानी का काला बाजार, पानी का व्यापार अरविंद केजरीवाल, उनके विधायक करते हैं। अगर पानी की चोरी, पानी की बर्बादी रोक दी जाए तो दिल्ली वालों को उनके हिस्से का पूरा पानी मिल सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “आम आदमी पार्टी ही राजनीति करती है। 10 साल से आप सरकार में है। फ्री पानी की बात करते हो, ये गंदा पानी पिला रहे हो, शर्म आनी चाहिए। आज दिल्ली वालों को पीने का पानी एक-एक बूंद नहीं मिल रहा है। दस साल से क्या तालियां बजा रहे हो यहां पे। सिर्फ दिल्ली को लुटने का काम कर रहे हो। अपने राजमहल खडे कर रहे हो”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि “दिल्ली की जनता जिस उम्मीद से आपको चुन रही थी, आपने उनके सपनों को चकनाचूर किया है। मैं फिर कह रहा हूं कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी करते हैं, काला बाजारी करते हैं, व्यापार करते हैं। अगर ये रोक लिया जाए तो दिल्ली को पानी पूरा का पूरा मिल सकता है।”
वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि “आतिशी मार्लेना मतलब झूठ बोलना, उनका काम है झूठ बोलना। मैं आतिशी को चुनौती देता हूं, साबित करें अन्यथथा इस्तीफा दें, संवैधानिक पद पर बैठी हैं। शर्म आनी चाहिए तुम्हें झूठ बोलते हुए। अपनी फेल्योर को, अपनी विफलता छुपाने के लिए हमपर आरोप लगा रही हो। अपने गिरेबां में झांककर देखो, अगर तुमने पानी की काला बाजारी रोक ली होती तो दिल्ली वाले आज एक-एक बूंद के लिए नहीं तरसते।”
इसके साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की चोरी, पानी का काला बाजार, पानी का व्यापार अरविंद केजरीवाल, उनके विधायक करते हैं। अगर पानी की चोरी, पानी की बर्बादी रोक दी जाए तो दिल्ली वालों को उनके हिस्से का पूरा पानी मिल सकता है। दिल्ली की जनता जिस उम्मीद से आपको चुन रही थी, आपने उनके सपनों को चकनाचूर किया है। मैं फिर कह रहा हूं कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी करते हैं, काला बाजारी करते हैं, व्यापार करते हैं। अगर ये रोक लिया जाए तो दिल्ली को पानी पूरा का पूरा मिल सकता है।”