Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र आज से शुरू होगा

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आज आगाज होने जा रहा है, नए छात्रों के पहले दिन को खास बनाने के लिए कॉलेज पूरी तरह से तैयार हैं। डीयू दाखिले के दो राउंड संपन्न होने के बाद दाखिला पाए छात्र पहले दिन का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। कॉलेजों में फ्रैशर्स (नए छात्रों) के लिए पहला दिन ओरिएंटेशन डे के नाम रहेगा। जहां कुछ कॉलेजों में बृहस्पतिवार को ओरिएंटेशन हो गए हैं, कुछ में शुक्रवार तो कुछ में सोमवार को कार्यक्रम होंगे।

सत्र की शुरूआत से ही कैंपस में छात्रों की हलचल बढ़ जाएगी। इस दौरान रैगिंग की घटना न होने पाए इसके लिए डीयू प्रशासन भी सख्त है। इसके लिए डीयू के उत्तरी व दक्षिणी परिसर में संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यह एक से आठ अगस्त तक कार्य करेंगे। 12 अगस्त से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा। डीयू प्रॉक्टर कार्यालय की टीम भी कॉलेजों का दौरा करेंगी।

पुलिस वैन वामिका 24 घंटे कैंपस में घूमेगी, दिल्ली पुलिस कैंपस में अन्य स्थानों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगी। कॉलेजों में बाहर के व्यक्तियों पर पूर्ण तरीके से रोक रहेगी। रैगिंग का दोषी पाए जाने पर ना केवल छात्र का निलंबन बल्कि डिग्री भी रद हो सकती है। हंसराज व महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बृहस्पतिवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुए। हंसराज कॉलेज में तो इस कार्यक्रम में हवन पूजन करके नए सत्र की विधिवत शुरुआत की गई।

अब  कॉलेज में सामान्य दिनों की तरह कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, वहीं वसुंधरा एनक्लेव महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी बृहस्पतिवार को ओरिएंटेशन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजीव कुमार तिवारी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नये सत्र के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के स्नातक के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।

(With inputs from PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *