Delhi Rain: राजधानी दिल्ली के मोनेस्ट्री मार्केट में पानी भरा, दुकानदार परेशान

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली इस समय बाढ़ की चपेट में है, यमुना नदी उफान पर है और डेंजर जोन से ऊपर बह रही है, जिसके कारण दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए शेल्टर होम्स का सहारा लेना पड़ रहा है।

दिल्ली के मोनेस्ट्री मार्केट, मजनू का टिला और सिविल लाइंस जैसे इलाकों में दुकानों में पानी भर गया है, जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। कश्मीरी गेट इलाके में स्थित मोनेस्ट्री मार्केट, पिछले कई दिनों से जलभराव से जूझ रहा है, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि “सोमवार को ही पानी आना शुरू हो गया था, तब पानी स्तर काफी कम था। सोमवार को पुलिस आई और हमें सचेत किया। पुलिस ने कहा कि अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह चले जाएं। मंगलवार को जब हमने देखा कि पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है, तो हम वहां से हट गए।”

इसी बीच, दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर शुक्रवार सुबह आठ बजे यमुना नदी का जलस्तर 207.31 मीटर दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले इस सीजन के उच्चतम स्तर 207.48 मीटर तक पहुंच गया था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह छह बजे जलस्तर 207.35 मीटर था, जो सात बजे घटकर 207.33 मीटर रह गया। अधिकारियों का कहना है कि दिन में जलस्तर और घटने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *