Delhi Pollution: दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 और 400 के बीच में पहुंच चुका है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक स्थिति बनी हुई है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में और गिरावट जारी रहने के कारण बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई।
दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा यानी “गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है। जबकि बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, रोहिणी, डीटीयू, आईजीआई हवाई अड्डे, आईटीओ, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, बुराड़ी, मंदिर मार्ग और मुंडका जैसे इलाके में ये “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है।
कई दूसरे इलाकों में एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में रहा, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 418 और विवेक विहार में 404 एक्यूआई दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली का दैनिक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले कुछ दिनों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके पीछे मौसम और जलवायु संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियां जिम्मेदार हैं। पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में इन दिनों पराली जलाने को भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए अक्सर दोषी ठहराया जाता है, राष्ट्रीय राजधानी पिछले आठ दिनों से खतरनाक वायु गुणवत्ता का सामना कर रही है।