Delhi Pollution: सर्दियां शुरू होते ही देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। इसे देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा लेवल लागू कर दिया गया है।
ग्रैप-टू में पाबंदियों को बढ़ा दिया जाता है, जैसे पार्किंग फीस बढ़ा दी जाती है, जिससे लोग प्राइवेट व्हीकल का कम इस्तेमाल करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए जाते हैं। डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी रहती है और नैचुरल गैस जनरेटर चलाने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा आग, कोयला जैसी चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही। इससे शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और 27 निगरानी स्टेशन रेड जोन में आ गए।
मंगलवार सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 317 दर्ज किया गया। मुंडका, बवाना, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, द्वारका, मंदिर मार्ग समेत कई इलाकों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 93 फीसदी थी। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।