Delhi pollution: भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा है कि सभी जजों को राष्ट्रीय राजधानी एरिया में गंभीर प्रदूषण स्तर को देखते हुए जहां भी संभव हो वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने के लिए कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच के समक्ष दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ते प्रदूषण का जिक्र किया। पीठ में जस्टिस संजय कुमार भी शामिल थे।
सीजेआई ने कहा कि हमने सभी जजों से कहा है कि जहां भी संभव हो वर्चुअल सुनवाई की अनुमति दी जाए। सिब्बल ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है और इससे निपटने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की।
हालांकि पीठ ने इस दलील को स्वीकार नहीं किया कि सुप्रीम कोर्ट को ऑनलाइन होना चाहिए। पीठ ने स्पष्ट किया कि वकीलों के पास ऑनलाइन पेश होने का विकल्प है।