Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जिससे लोगों को आंखों में खुजली और गले में खराश के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 494 दर्ज किया गया। आपातकालीन स्थिति पर दिल्ली और एनसीआर के प्राशासनिक अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण विरोधी उपाय ग्रैप के चौथे चरण के तहत सख्त उपायों के कार्यान्वयन में देरी को लेकर नाराजगी जताई।
शीर्ष अदालत ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 450 से नीचे आने पर भी बैन प्रभावी रहेंगे। इस बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं और एक-दूसरे पर प्रदूषण संकट को बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एएपी सरकार दिल्ली में चार पहिया वाहनों के लिए ऑड-ईवन लागू करने पर विचार कर रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शहर का 24 घंटे का एक्यूआई रोजाना शाम चार बजे 494 दर्ज किया गया था, जो बीते छह सालों में सबसे खराब था, जो पिछले दिन 441 था, दिल्ली के कुल 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 15 ने हवा की गुणवत्ता 500 दर्ज की।
सीपीसीबी अधिकतम 500 तक ही एक्यूआई स्तर को दर्शाता है। यदि प्रदूषण स्तर इस स्तर से आगे चला जाता है, तो अधिकारी जहरीली हवा का सटीक स्तर नहीं बता पाएंगे। एनसीआर के प्रमुख शहरों में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें नोएडा में 423, गाजियाबाद में 438, गुरुग्राम में 469 रहा। वहीं पड़ोसी दूसरी जगहों मसलन बहादुरगढ़ में 453, भिवाड़ी में 447, भिवानी में 429, चूरू में 401, धारूहेड़ा में 447 और हापुड में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया।
इसमें एक्यूआई 0 और 50 के बीच को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ और इससे ऊपर ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है।
हालांकि स्विस वायु प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 800 से 1100 के बीच था, जिसमें आनंद विहार में 1,184, द्वारका सेक्टर -8 में 1,151, मुंडका में 945, रोहिणी में 979, नरेला में 1,011 दर्ज किया गया, दिल्ली में सुबह कई बार वायु गुणवत्ता 450 के स्तर को पार गया, सोमवार दोपहर तक ये गंभीर प्लस स्तर को पार कर गया।
कई जगहों पर लोग खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए सावधानियां बरतते नजर आए। संसद मार्ग पर आरबीआई भवन के पास नाश्ता के दुकानदार ने कहा कि उसके ग्राहक दुकान पर जाने के बजाय अपने दफ्तर में पैक किए फूड भेजने के लिए कह रहे हैं।