Delhi Pollution: दिल्ली में एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज की गई, शहर में लगातार दूसरे दिन एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में रिपोर्ट किया गया। सुबह नौ बजे एक्यूआई 467 था। जबकि एक दिन पहले 418 दर्ज किया गया था।
दिल्ली में अगर हालात ऐसे ही रहे तो ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के तीसरे फेज को लागू किया जा सकता है। इसमें कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है। साथ ही पेट्रोल और डीजल हल्के मोटर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लग सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और गुरुवार को सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली के सफदरजंग एरिया में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिपोर्ट किया गया, मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह घने कोहरे का अनुमान जताया है।