Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सुबह से धुंध की मोटी चादर छाई हुई है, इस वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। धुंध का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ा, सुबह-सुबह गाड़ियों को हेडलाइट्स का सहारा लेना पड़ा।
इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 14 दिनों तक “बहुत खराब” श्रेणी में रहने के बाद बुधवार को एक्यूआई 414 के साथ “गंभीर” कैटेगरी में पहुंच गया।
शहर के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाला धुंआ सबसे ज्यादा 15.4 फीसदी है, राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 30 अक्टूबर से “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अचनानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय कारण और मौसमी गतिविधियां मानी जा रही हैं।
दिल्ली-यूपी-पंजाब से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आई, तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “घर से निकलते ही हमने कोहरे को देखा तो दिल बहुत खुश हुआ और आते ही…पहना सर्दी से बचने के लिए। मगर हमारे लिए तो चल जाएगा पर जो बुजुर्ग है वो देखकर कपड़े पहन कर निकले, इंडिकेशन गाड़ियों को दें, जिससे यातायात को दिक्कत न हो, अपनी सेफ्टी करके चलें।”