Delhi Pollution: दिल्ली में एक्यूआई ‘खराब’ कैटेगरी में बरकरार

Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह नौ बजे 355 एक्यूआई रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही, पांच निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता स्तर को ‘गंभीर’ कैटेगरी में पाया। आनंद विहार का एक्यूआई 404, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 418, रोहिणी का 415, मुंडका 406, वजीरपुर का 424 दर्ज किया गया है. दिल्ली का तापमान सुबह नौ बजे 21 डिग्री रहा।

एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “इस मौसम में तो एयर क्वालिटी बिगड़ ही जाती है। अभी यमुना रिवर के ही हाल देख लो कितना ज्यादा प्रदूषित है। अभी हम साइकिलिंग करके आ रहे हैं विजिबिलिटी तो बिल्कुल भी नहीं है और अभी भी आप यहां देखों तो इंडिया गेट नहीं दिखेगा आपको, राष्ट्रपति भवन नहीं दिखेगा और मेरे साथ मेरा दोस्त भी आया है तो ये तो पूरे रास्ते खांसते हुए आया है। आप अपनी फैमिली में देख लो 10 में से चार लोग तो खांस ही रहे होंगे घर पर।”

इसके साथ ही कहा कि “हरियाणा और पंजाब में फसल जलाना मुख्य कारण है। आप कंस्ट्रक्शन बैन कर लो, कुछ भी कर लो इफेक्ट्स तो ज्यादा आता नहीं, उसका हर साल ही करते हैं। मेजर जो रिजन है उसको अड्रेस नहीं करोगे तब तक बाकी सारे तो बहाने ही हैं काम न करने के, तो यही रिजन है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *