Delhi police: एनजीटी ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस के चीफ और ट्रैफिक कमिश्नर को नोटिस जारी किया

Delhi police: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने दिल्ली पुलिस के प्रमुख और ट्रैफिक मैनेजमेंट के स्पेशल कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। एनजीटी ने इसमें अधिकारी से वाहनों की आवाजाही और पार्किंग की वजह से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जवाब मांगा है।

नोटिस में ये भी कहा गया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीपीएपी) के अलग-अलग फेज को सही ढंग से लागू किया जाना चाहिए। इसमें ट्रांसपेरेंसी रहनी चाहिए।

एनजीटी दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी में लगातार हो रही गिरावट के मुद्दे पर सुनवाई कर रहा था। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की तरफ से
ग्रैप के अलग-अलग फेज को लागू किया गया है।

एनजीटी ने कहा कि वाहनों से होने वाला प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर में हवा खराब होने का अहम कारण है। ट्रैफिक और पार्किंग इश्यू को खत्म करना, पुराने वाहनों पर रोक लगाना पुलिस की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *