Delhi Metro: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज फोर प्रोजेक्ट के 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जो दिल्ली और पड़ोसी हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा।
इस पूरे सेक्शन में 21 स्टेशन होंगे और ये सभी ऊंचे होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रोजेक्ट मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरी होने वाली है।
ये लाइन परिचालन शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का एक्टेंशन होगी और दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की लागत 6,230 करोड़ रुपये है।
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री “काफी देश में फैला हुआ है काम इस में और अच्छा काम है। सेकेंड मैं आज बड़े प्वाइंट पर आता हूं। मिडिल क्लास के लिए मेट्रो ट्रांसपोटेशन का सबसे जरूरी साधन है। क्लीन मोड है और अफोर्डेबल मोड है। तो आज दिल्ली मेट्रो के फेज फोर में, फेज, वन, फेज टू, फेज थ्री और फेज फोर, दिल्ली मेट्रो चार फेज में डेवलप हो रही है। इसमें फेज फोर में रिठाला, नरेला, कुंडली कॉरिडोर का अप्रूवल हुआ है और फेज फोर है रेड कलर का। बहुत ही एक्सटेंसिव मैप है, बहुत अच्छे से क्लीयरली पूरे एनसीआर में दिल्ली मेट्रो का कैसा प्रभाव है, इस एक मैप से दिखाई दे जाता है। ”
“फेज फोर का छठां कॉरिडोर है, 21 स्टेशन का, 26.436 किलोमीटर का ये आज कैबिनेट में अप्रूव हुआ है। इससे पहले दो कॉरिडोर अप्रूव हुए थे मार्च में और तीन कॉरिडोर अप्रूव हुए थे 2019 में”