Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने पिछले एक महीने में यात्रियों की रिकार्ड संख्या दर्ज की है और हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 72 लाख से 78 लाख के बीच रही।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार और शनिवार को अपनी सभी लाइन पर एक्सट्रा ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा, “पिछले चार दिनों में दिल्ली मेट्रो की ओर से दर्ज की गई यात्रियों की संख्या मेट्रो नेटवर्क में दर्ज की गई टॉप पांच रिकॉर्ड में शामिल हो गई है, जिसमें 20 अगस्त को 77,49,682 यात्रियों ने यात्रा की। ये अब तक का सबसे ज्यादा है।”
उन्होंने कहा कि सभी लाइन पर एक एक्सट्रा ट्रेन चलाने का फैसला लिया है और शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन के 84 अतिरिक्त चक्कर लगेंगे। जरूरत पड़ने पर ये एक्सट्रा ट्रेन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।