Delhi manifesto: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं और बुजुर्गों से किए वादे

Delhi manifesto: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र का पहला भाग जारी किया। इसमें महिलाओं के लिए 2,500 रुपये महीना मदद देना, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की पेंशन की घोषणा की गई।

उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली में सभी मौजूदा जन कल्याण योजनाएं जारी रहेंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बताया कि “जो दिल्ली में जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं वो सारी योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जारी रहेंगी और वो ज्यादा कारगर तरीके से और उसका सुधरीकरण किया गया है, अभई जो स्कीमस चल रही हैं उसका जो रिजल्ट निकलना चाहिए।

अब ट्रांसपोर्ट की बात कीजिए आप। आपने फ्री तो कर दिया, लेकिन बसें कितनी बढ़ाई? ट्रांसपोर्टेशन की फैसिलिटी कितनी बढ़ाई। इसलिए हम इसको सुधरीकरण भी करेंगे और साथ में भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *