Delhi Fire: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग में मारे गए सात बच्चों के परिवार के प्रति दुख जाहिर किया, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसे की सूचना मिली।
उन्होंने बच्चों के परिवारजन को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरा सेंटर जल गया है और छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिन्होंने अभी दुनिया देखी भी नहीं उनमें से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। उसमें से छह की मृत्यु दम घुटने से हुई, परिवारों के लिए मुझे लगता है कि इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता। एक बच्चा घर में आता है तो बड़ी खुशी रहती है।
उन्होंने कहा कि मां का बाप का दादा, दादी सबका अटैचमेंट होता है ऐसे में उसकी मृत्यु होना तो अभिशाप जैसा है, हमारी कोई भी साहनभूति उस परिवार के लिए कम है। मैं एक हेल्थ मिनिस्टर होने के नाते ये आश्वसन देना चाहूंगा कि दोषियों को बख्शेंगे नहीं।