Delhi election: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को उनकी कविताओं के लिए भी जाना जाता है। चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों के जवाब देने के लिए उन्होंने शायरी का इस्तेमाल किया।
उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा, “सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है। आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है। क्या पता कल हम हो ना हो, जवाब तो बनता है।”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “आज इन सभी सवालों की पूरी इज्जत रखते हुए हम सभी का जवाब देंगे एक-एक करके और अगर इसको मैं कुछ शायराना अंदाज में कह सकता तो ऐसे कहता- सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है, क्या पता कल हम हो ना हो, आज जवाब तो बनता है, आज जवाब तो बनता है।”