Delhi CM: दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री पंकज कुमार सिंह ने 34 आरोग्य मंदिरों का किया उद्घाटन

Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने 34 आरोग्य मंदिरों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिन्होंने पिछली एएपी सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों की जगह ली है।

इन केंद्रों का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करना है। ये टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य परामर्श और योग सत्र जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे।

नए उद्घाटन किए गए केंद्र शहर के कई हिस्सों में स्थित हैं, जिनमें सीलमपुर, कालकाजी, बुराड़ी, यमुना विहार, गांधी नगर, मालवीय नगर, शकूर बस्ती, पश्चिम विहार और बेगमपुर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक निवासी के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ और कुशल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हाल ही में शुरू की गई स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का भी उल्लेख किया, जो मरीजों, डॉक्टरों और अस्पतालों को एक ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़ेगी, जिससे कतारें कम करने और उपचार को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एक महीने के भीतर कुल 68 आरोग्य मंदिर शुरू किए गए हैं और आने वाले दिनों में और भी जोड़े जाएंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार लंबित स्वास्थ्य परियोजनाओं को पूरा करने और ज़मीनी स्तर पर परिणाम देने पर केंद्रित है।

इन केंद्रों का शुभारंभ दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को मज़बूत करने और लोगों के घरों के पास गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाने की सरकार की व्यापक योजना का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि “दिल्ली को एक आशीर्वाद लगातार मिल रहा है वो है आयुष्मान भव। लगातार हेल्थ के सेक्टर में एक के बाद एक फैसिलिटी का जुड़ा जाना मैं समझती हूं कि दिल्ली को आरोग्य रखने में आयुष्मान रखने में लगातार काम कर रहे हैं। बहुत बधाई देती हूं स्वास्थ्य विभाग को।”

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि “जो वादा हमने दिल्ली की जनता को किया है कि जो 1139 केंद्र हम खोलेंगे हम अपने समय के हिसाब से खोल देंगे। जो वादा दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लेकर हमारे प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता को विश्वास जताया था हम उसकी ओर अग्रसर हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *