Delhi Blast: मृतकों के परिवारों में पसरा मातम, चश्मदीद नहीं भुला पा रहे हैं खौफनाक मंजर

Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी रफ्तार से चल रही कार में हुए बेहद तेज धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए। इस विस्फोट में दो महिलाओं समेत 20 और लोग घायल हो गए। यह धमाका शाम को तब हुआ जब पूरा इलाका लोगों से भरा हुआ था। घायलों को कुछ किलोमीटर दूर एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे का शिकार बने लोगों के परिवार अपनों की तलाश में अस्पताल पहुंचे। कुछ लोगों को ऐसी खबरें सुनने को मिलीं जिसके बारे में उन्होंने कभी सोच भी नहीं था। कुछ और लोगों ने अपने परिवार के लोगों की तलाश में पूरी रात बिताई, लेकिन सुबह होते-होते उनकी उम्मीदें टूट गईं।

चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि वे कई मिनट तक बेसुध रहे। दहशत और अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने बताया कि यह इलाका आमतौर पर भीड़भाड़ वाला होता है और यहां खासकर सुबह और शाम के वक्त चलना तक मुश्किल होता है। विस्फोट से पास के एक मंदिर को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

लाल किले के पास यह विस्फोट दिल्ली की सीमा से लगे फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर के किराये के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ।

हरियाणा पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के धौज इलाके से डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यह जांच कर रही है कि क्या विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फरीदाबाद मॉड्यूल से इसके संबंध की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि विस्फोट से पहले वाहन के रास्ते का पता लगाया जा सके। लोगों से पूछताछ की जा रही है और चश्मदीदों से विस्फोट से पहले की किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करने को कहा जा रहा है। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और शहर की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *