Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार तीसरे दिन मामूली सुधार हुआ, कई इलाकों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक 38 निगरानी स्टेशनों में से आठ ने ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्के कोहरे की बात कही है, अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है, शाम और रात में स्मॉग और धुंध छाई रह सकती है।
दिसंबर के पहले दो दिनों में दिल्ली को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि सोमवार को शहर का एक्यूआई “खराब” श्रेणी में रहा, जिसकी रीडिंग 280 दर्ज की गई।
एक्यूआई को छह श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें ‘अच्छा’ (0-50), ‘संतोषजनक’ (51-100), ‘मध्यम’ (101-200), ‘खराब’ (201-300), ‘बहुत खराब’ (301) -400), और ‘गंभीर’ (401-500) शामिल है।