Delhi airport: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही। इस वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। धुंध का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ा। इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम दस उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कई ने देरी से उड़ान भरी।
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को खराब मौसम की वजह से सुबह सात बजे से नौ उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया, उड़ानों में देरी की वजह से कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाया हुआ था।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और रोज लगभग 1,400 उड़ानों की आवाजाही होती है।