Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, चांदनी चौक में AQI ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज

Delhi AQI: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 333 दर्ज किया गया। कई इलाकों में ये और भी ज्यादा रहा। चांदनी चौक (आईआईटीएम) में एक्यूआई 400 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा विवेक विहार (डीपीसीसी) में 399, बवाना में 392, आनंद विहार में 386 और सोनिया विहार में 383 एक्यूआई दर्ज किया गया। राजधानी के कई हिस्सों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *