Delhi air: दिल्ली की हवा देश में सबसे खराब, कई जगहों के एक्यूआई का बुरा हाल

Delhi air: दिल्ली की हवा देश में सबसे खराब रही, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। पूरी दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 364 दर्ज किया गया।

सुबह और शाम के समय दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार देश में, शाम 4 बजे दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली में सबसे अधिक 364 रहा, जिसके बाद राजस्थान के दौसा में 316 और गाजियाबाद में 305 रहा।

दिल्ली के आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और विवेक विहार में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। मंगलवार को केवल आनंद विहार में ही एक्यूआई ‘गंभीर था।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर माना जाता है।

हालांकि पड़ोसी फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जो ‘खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी के अनुसार, शाम सात बजे पीएम 2.5 का स्तर 157 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। इस बीच, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। राजधानी में सुबह आठ बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा।

लगातार एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है जिससे दिल्ली वाले परेशान हो गए हैं. दिल्ली एनसीआर के इलाके में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। फिलहाल ग्रैप टू के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन इसके बावजूद शहर की आबोहवा में जहर घुला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *