Delhi: हरियाणा से सटे सिंघु बॉर्डर को अस्थाई तौर पर फिर से खोल दिया गया है, दरअसल पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के बॉर्डर को बीते दो हफ्ते से सील कर दिया गया था। किसान दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने बॉर्डर को अस्थाई रूप से खोले जाने पर राहत की सांस ली है, सिंघु बॉर्डर निवासी संतोष कुमार ने कहा कि अब उनके लिए आना-जाना ज्यादा सुविधाजनक हो गया है।
दिल्ली में अधिकारियों ने शनिवार को हरियाणा के साथ सिंघु और टिकरी बॉर्डर को अस्थाई तौर परे फिर से खोल दिया है, किसानों के “दिल्ली चलो” मार्च के मद्देनजर इन्हें सील कर दिया गया था, दिल्ली की ओर मार्च रोके जाने के बाद हजारों किसान दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास पंजाब-हरियाणा सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है क “खुशी है कि पता चला जैसे कि पता चल रहा है कि जल्दी सारी चीजें नॉर्मल हो जाएंगी, रास्ते खुल जाएंगे, तो सारी चीजें वो ही सुचारू रूप से बेहतर हो जाएगी, पब्लिक को बहुत निकलने में परेशानी होती है। जगह-जगह बाड़ लगे हुए हैं, भीड़ बहुत ज्यादा होती है सुबह शाम। खुल जाएंगे तो आसानी हो जाएगी पैदल वालों को भी दिक्कत होती है।”