Delhi: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, आनंद विहार और ओखला फेज-2 में AQI 350 के पार

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है, राजधानी के कई इलाकों में हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। आनंद विहार और ओखला फेज-2 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार पहुंच गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इस स्तर की हवा खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस, दिल तथा फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है।

इस श्रेणी की हवा में लंबे समय तक रहने से आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और सीने में जकड़न जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। प्रदूषण बढ़ने के पीछे वाहनों से निकलने वाला धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण कार्य और मौसम में ठंड के साथ स्थिर हवा को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े विभागों ने लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है। जरूरत पड़ने पर मास्क पहनने, सुबह-शाम बाहरी गतिविधियां घटाने और एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल जैसी सावधानियों की अपील की गई है। वहीं प्रशासन की ओर से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है। दिल्ली-NCR के लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और आने वाले दिनों में हालात पर मौसम का असर महत्वपूर्ण रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *