Delhi: ‘जलभराव-प्रदूषण पुरानी समस्याएं’, सीएम रेखा बोली- इनके समाधान खोजने के लिए कर रहे काम

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार को जलभराव और प्रदूषण जैसी पुरानी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वो इनके समाधान खोजने के लिए काम कर रही है। रेखा गुप्ता ने सुनेहरी नाले में चल रहे गाद हटाने के काम का निरीक्षण किया और प्रदूषण और जल निकासी की समस्याओं को लेकर पिछली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “सुनेहरी नाला तो बन गया, लेकिन सफाई करने वाला कोई नहीं था। हम नालों से गाद हटा रहे हैं। चाहे जलभराव हो, नाले में गाद हो या प्रदूषण, हमारे सामने पुरानी समस्याएं ही हैं। सरकार इन समस्याओं के समाधान खोजने के लिए काम कर रही है। हमने स्प्रे मशीनें लगाई हैं, लेकिन इसके नतीजे सामने आने में समय लगेगा।”

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेन से 15 साल और एएपी ने 10 दिल्ली की सत्ता पर राज किया है लेकिन दोनों ने कुछ नहीं किया। रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “उन्होंने तो सिर्फ दिल्लीवासियों को तकलीफें दीं, जबकि हम लोगों के दुखों को दूर करने का काम कर रहे हैं।” निरीक्षण के दौरान रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

उनकी ये टिप्पणियां उस घटना के एक दिन बाद आई हैं, जब अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी का अभिवादन करने के लिए मंच पर जाते समय भीड़ ने रेख गुप्ता को देखकर “एक्यूआई, एक्यूआई” के नारे लगाए थे।

मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया, जहां एक्यूआई एक दिन पहले के 498 के मुकाबले 377 रहा, हालांकि शहर में धुंध छाई रही और सुबह के समय तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *