Delhi: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। एक्यूआई 335 दर्ज किया गया।
दिल्ली में ये लगातार दूसरा दिन है जब एक्यूआई ‘बेहद खराब’ रहा। रविवार (30 नवंबर) और सोमवार (1 दिसंबर) को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली थी; हालांकि, मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर से ‘बेहद खराब’ हो गई।
मौसम विभाग ने हल्के कोहरे का अनुमान जताया है। मौसम की बात करें तो, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत थी।