Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 13वें दिन बहुत खराब श्रेणी में रही। बुधवार की सुबह शहर पर गहरी धुंध छाई रही। सुबह की सैर और रोजाना कसरत करने के लिए घर से निकलने वाले लोग खतरनाक हवा के सामने बेबस दिख रहे हैं। उनका कहना है कि वे करें भी तो क्या करें।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर साल सर्दियों के महीनों में प्रदूषण अब आम बात हो गई है। उनके मुताबिक पटाखे इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं। दिल्ली के एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, शहर का एक्यूआई 28 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी में रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि अगले हफ्ते हालात बहुत खराब और गंभीर श्रेणी के बीच रह सकते हैं।
दिल्ली के एक स्थानीय ने बताया, “अब एक्यूआई के बारे में तो ऐसा है कि देखो दिक्कत तो सबको हो ही रही है एक्यूआई से, मगर हम अब इसके आदी हो चुके हैं, वॉक के, इसलिए हमको इसके बिना मन ही मानता वैसे तो घर पर भी एक्यूआई सेम ही है यहां पर भी एक्यूआई सेम है। तो ठीक है हेल्थ के इश्यू है मगर अब मन नहीं मानता इसलिए आना ही पड़ता है।”
एक अन्य स्थानीय ने बताया, “अभी पॉल्यूशन है लेकिन अब पॉल्यूशन की वजह से रुक भी नहीं सकते न। अगर रुक जाएंगे तो हमारे को जो डेली का वर्कआउट है वो कमजोर पड़ जाएगा अगर हम आगे आकर हमारे पर्फोरमेंस में बहुत कमी होती है लेकिन ये तो पॉल्यूशन जो है तो है ही सर इसका हमारे पास तो कोई इलाज है नहीं सरकार इसके बारे में कुछ भी नया समाधान कर सकती है।”